2012
नव वर्ष की शुभकामना सहित:-
हर एक की जिंदगी में बहुत उतार चढाव होता रहता है।
पर हमारा यही उतार चढाव हमें नया मार्ग दिखलाता है।
हर जोखिम से पार पाने के लिए,
नव वर्ष सभी के लिए शुभकामना लाये,
यही मेरी भी पावन कामना है।
चल-चलो हर गम को भूला के,
सभी ब्लॉगर दोस्तों को मेरा प्यार, दुलार व स्नेह
नव वर्ष की शुभ कामनाएँ सहित।..............
आपको और परिवारजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteनववर्ष कि शुभकामनाये
ReplyDeleteआपको और परिवारजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
ReplyDeleteआपको और परिवारजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ|
ReplyDeleteनव वर्ष की शुभकामनाएं .
ReplyDeleteआपको नव-वर्ष 2012 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
ReplyDeleteआपको नव वर्ष 2012 की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
ReplyDeleteसादर
आपको और परिवारजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ|
ReplyDeleteनूतन वर्ष की सादर शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteसुब का कहा हमने मन हे आज
ReplyDeleteफिर भी क्यों धोखा खाए हे हम
दुनिया का कहना हे अपनी सुनो हर पल
पैर हमने हर पल दुसरो की सुनी
अगर हम न करते उन पैर विस्वास
तो आज हम जिस मोड़ पैर खड़े हे वह न होते
आज हमने सोचा हे की दुइन्य ने गलत कहा
क्यों में अपनी सुनु जब दुनिया कहती हे
इसने किसी की न सुनी ,,,तब तो यहाँ आ के खड़ा हे
आज में दुनिया और अपने पण से इतना रुसवा हुआ हु
पता नहीं में आज क्या करू
मगर एक बार दिल ने मु जे कहा था
मत सोच दुनियाकी
मत सोच अपनों की
मत सोच गिरो की
तू तो बस इस दुनिया का एक जरिया हे
जो दुनिया तुम्हारा इस्तमाल करती हे ..
Written By त्रिवेदी जय from भारत :) (गुजरात )
आखिर में यही कहता हु ब्लॉग आदमीं जी अगर आप को ये कविता समाज में आये तो मुझे एक बार मेल कीजिये गा ...jayee501@gmail.com
http://mylife4her.blogspot.com/
www.er-jay.blogspot.com
ये दोनों मेरे अपने blogs में से fav हे :) ...
देर से ही सही मगर शुभकामनाएँ तो शुभकामनाएँ ही होती हैं।
ReplyDeleteआपको और आपके पूरे परिवार को नव वर्ष-2012 की मंगलकामनाएं!
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाए ।
ReplyDelete