Wednesday, August 31, 2011

ईद मुबारक

चाहत के जाम लेकर ,
दिलकश पयाम ले कर ,
खुशियां तमाम लेकर ,
फिर ईद आ गई है !

कोई भी शिकायत हो ,
कैसी भी अदावत हो ,
मन में न कुछ भी रखना ,
सबको गले लगाना,
ये जश्ने दोस्ती है ,
पैगामेज़िंदगी है ,
सबको यही खुशी है ,
कि ईद आ गई है ।
बच्चे उमंग में हैं ,
मस्ती तरंग में हैं ,
घर -घर से सेवईयों की ,
खुशबुयें उठ रही हैं ,
राहों पे हैं निगाहें ,
हर लब पे हैं दुआएं,
उठती हैं ये सदायें ,
लो , ईद आ गई है ।
 "सभी देशवासियों को ईद की मुबारकवाद!"

13 comments:

  1. बहुत बढ़िया सन्देश दिया है आपने इस मुबारक मौके पर!
    --
    भाईचारे के इस मुकद्दस त्यौहार पर सभी देशवासियों को ईद की दिली मुबारकवाद।

    ReplyDelete
  2. क्या खास बनाया है आज?

    ReplyDelete
  3. कोई भी शिकायत हो ,
    कैसी भी अदावत हो ,
    मन में न कुछ भी रखना ,
    सबको गले लगाना,
    ये जश्ने दोस्ती है ,
    पैगामेज़िंदगी है ,
    सबको यही खुशी है ,
    कि ईद आ गई है ।
    आपकी प्रस्तुति बहुत शानदार है.बधाई
    आया खुशियों का पैगाम -ईद मुबारक

    ReplyDelete
  4. ईद के त्योंहार की हार्दिक शुभकामनायें.... हैप्पी ईद :)

    ReplyDelete
  5. ईद के त्योंहार की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  6. बढ़िया अभिव्यक्ति
    ईद के त्योंहार की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर --
    प्रस्तुति |
    बधाई |

    ReplyDelete
  8. आप सब को भी ईद मुबारक...

    ReplyDelete
  9. ईद और गणेश चतुर्थी की आपको हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  10. सुन्दर प्रस्तुति...ईद मुबारक़

    ReplyDelete
  11. बहुत सुन्दर ! बेहतरीन प्रस्तुती !
    आपको एवं आपके परिवार को ईद और गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  12. बहुत सुन्दर ..देर से ही सही ..ईद और गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें

    ReplyDelete

मैं अपने ब्लॉग पर आपका स्वागत करती हूँ! कृपया मेरी पोस्ट के बारे में अपने सुझावों से अवगत कराने की कृपा करें। आपकी आभारी रहूँगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में