चाहत के जाम लेकर ,
दिलकश पयाम ले कर ,
खुशियां तमाम लेकर ,
फिर ईद आ गई है !
कोई भी शिकायत हो ,
कैसी भी अदावत हो ,
मन में न कुछ भी रखना ,
सबको गले लगाना,
ये जश्ने दोस्ती है ,
पैगामेज़िंदगी है ,
सबको यही खुशी है ,
कि ईद आ गई है ।
बच्चे उमंग में हैं ,
मस्ती तरंग में हैं ,
घर -घर से सेवईयों की ,
खुशबुयें उठ रही हैं ,
राहों पे हैं निगाहें ,
हर लब पे हैं दुआएं,
उठती हैं ये सदायें ,
लो , ईद आ गई है ।
"सभी देशवासियों को ईद की मुबारकवाद!"
बहुत बढ़िया सन्देश दिया है आपने इस मुबारक मौके पर!
ReplyDelete--
भाईचारे के इस मुकद्दस त्यौहार पर सभी देशवासियों को ईद की दिली मुबारकवाद।
क्या खास बनाया है आज?
ReplyDeleteकोई भी शिकायत हो ,
ReplyDeleteकैसी भी अदावत हो ,
मन में न कुछ भी रखना ,
सबको गले लगाना,
ये जश्ने दोस्ती है ,
पैगामेज़िंदगी है ,
सबको यही खुशी है ,
कि ईद आ गई है ।
आपकी प्रस्तुति बहुत शानदार है.बधाई
आया खुशियों का पैगाम -ईद मुबारक
ईद के त्योंहार की हार्दिक शुभकामनायें.... हैप्पी ईद :)
ReplyDeleteईद के त्योंहार की हार्दिक शुभकामनायें
ReplyDeleteबढ़िया अभिव्यक्ति
ReplyDeleteईद के त्योंहार की हार्दिक शुभकामनायें
बहुत सुन्दर --
ReplyDeleteप्रस्तुति |
बधाई |
आप सब को भी ईद मुबारक...
ReplyDeleteईद और गणेश चतुर्थी की आपको हार्दिक शुभकामनायें।
ReplyDeleteसुन्दर प्रस्तुति...ईद मुबारक़
ReplyDeleteबहुत सुन्दर ! बेहतरीन प्रस्तुती !
ReplyDeleteआपको एवं आपके परिवार को ईद और गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें !
ईद मुबारक ......!
ReplyDeleteबहुत सुन्दर ..देर से ही सही ..ईद और गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें
ReplyDelete