विज्ञान ने लाभ तथा हानिया
आज विज्ञान का युग है मनुष्य कम से कम मेहनत करके सुख पाना चाहता
है| उसके लिए तरह तरह के मशीने बनाता जा रहा है | नई- नई चीजो का
आविष्कार करता जा रहा है |इसी का नतीजा है -- बिजली ,रेडियो ,कंप्यूटर
सेलफोने आदि ||
विज्ञानं हमारे जीवन के लिए एक वरदान है |चिकित्सा ,इंजीनियरिग आदि के
संबंध में बहुत उन्नति की है | विज्ञानं के कारण मनुष्य अधिक सभ्य बन गया है |
सारे कम बिजली ले द्रारा ही होते है | बिजली को अपने जीवन से अलग नही किया जा सकता |विज्ञानं की सहायता के ही समाचार - पत्र ,किताबे आदि छपते है |खेतो में अनाज की उपज बढ़ाने के लिए ट्रेक्टर बनाये गये है कपड़ो की जरूरत पूरी करने के लिए तरह तरह की मशीने बनाई गई|विज्ञानं की मदद से कम समय में अधिक चीजे बनाई जाती है
देश की रक्षा के लिए विज्ञानं की मदद से मनुष्य ने तरह तरह के हथियार बनाये | लेकिन साथ ही इन हथियारों से देशो का नाश भी करते है |विज्ञानं के कारण बेकारी और बेरोजगारी बढती जा रही है |
विज्ञानं से मनुष्य की जरूरते बढ़ गयी है |इसमे मनुष्य और दुखी होता है
इस तरह विज्ञानं एक तरह से वरदान है तो दूसरी तरह से शाप भी है |
इस तरह विज्ञानं एक तरह से वरदान है तो दूसरी तरह से शाप भी है |