पानी की बचत करे और संरक्षित करे
जल ही जीवन है आज भारत ही नही वरण संपूर्ण विश्व मे सबसे बड़ी समस्या है गिरते भू जल स्तर की . आज सभी पानी की समस्या को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है आने वाले समय मे यदि पानी की राशानिंग कर दी जाए तो कोई आश्चर्य ना करेगा और बर्तमान स्थिति को देखते हुए भविष्य मे पानी की पर्याप्त प्रचुरता हो और अगली पीढ़ी को पानी पीने को मिले . आज हम सजग ना हुए तो अगली पीढ़ी हमे माफ़ ना करेगी. जल को संरक्षित करने के लिए उपाय.
भू जल क म है . बदते शहरीकरण के कारण गहरे बोर वेलो के पानी की सतह बहुत नीचे पहुच गयी है उसका पोषण करना बहुत ज़रूरी हो गया है. कुछ सा दी तकनीको को अपनाकर हम जल को संरक्षित कर सकते है. यह वाटर हावेस्टिंग सिस्टम ही आगामी पीडी को प्यासा मरने से बचा सकती है. अपने घर की छत का पानी का पानी एकत्रित कर अपने बोर वेल को चार्ज कर सकते है इसके कारण आपके घर के आसपास का जल स्तर बढ़ जावेगा. इतना महत्वपूर्ण है की एक घंटे की बारिश आपको एक साल का पानी उपलब्ध करा सकती है.
यदि 1000 फीट की छत है और एक सेंटी मीटर बारिश होती है तो लगभग 1000 लीटर पानी एकत्रित होता है और यदि एक साल मे यदि 40 इंच बारिश होती है तो एक लाख लीटर पानी भू टाल मे जावेगा. इस भू जल की गुणबत्ता भी बढ़ेगी और यह डिसटिल वाटर से भी अधिक शुद्ध होता है .
याद रखे पानी एक एक बूँद क़ीमती है जल ही जीवन है .कृपया जल को सरक्षित करने का संकल्प ले .
याद रखे पानी एक एक बूँद क़ीमती है जल ही जीवन है .कृपया जल को सरक्षित करने का संकल्प ले .
मै और हम सब
जल ही जीवन है आज भारत ही नही वरण संपूर्ण विश्व मे सबसे बड़ी समस्या है .........जल बचाना बहुत ही आवश्यक है
ReplyDeleteजीने के लिए जल बहुत ही ज़रूरी है और हमें जल की एक एक बूँद बचाने की ज़रुरत है! बहुत सुन्दर और सटीक लिखा है आपने ! विचारणीय पोस्ट !
ReplyDeleteमेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
सुन्दर भावाभिव्यक्ति ||
ReplyDeleteबधाई ||
सही कहा आपने....पानी एक एक बूँद क़ीमती है जल ही जीवन है .
ReplyDeleteलेख बहुत अच्छा है। अच्छी प्रस्तुति के लिए बधाई तथा शुभकामनाएं !
खुबसूरत...
ReplyDeleteसही कहा आपने.
ReplyDeleteअच्छी प्रस्तुति के लिए बधाई तथा शुभकामनाएं !
एक समसामयिक समस्या पर बहुत सार्थक प्रस्तुति..
ReplyDeleteसही कहा आपने जल ही जीवन है|बहुत अच्छी प्रस्तुति|
ReplyDeleteअच्छी प्रस्तुति के लिए बधाई तथा शुभकामनाएं !
ReplyDelete